By: Aajtak.in

'मैं जोर से चिल्लाया' 5वां अटेंप्ट था, IPS अफसर ने सुनाई रिजल्ट वाले दिन की कहानी. 

आईपीएस वैभव बैंकर ने सुनाई एस्पीरेंट से IPS बनने की कहानी. 2019 बैच के IPS अधिकारी हैं बैंकर. 

(Credit: Officers On Duty/Youtube)

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में हैं पोस्टेड. वायरल हो रहा है उनका एक वीडियो. रिजल्ट वाले दिन के बारे में बताते दिख रहे हैं बैंकर.

(Credit: Officers On Duty/Youtube)
(Credit: Officers On Duty/Youtube)

रिजल्ट वाले दिन 4-5 दोस्तों के साथ बैठे थे वैभव बैंकर. तभी आया एक दोस्त का फोन. मिली रिजल्ट की जानकारी. 

सबसे दूर जाकर अकेले में खोला पीडीएफ. कहा- 'मैंने न रैंक देखा, न मैंने अपना नाम देखा, मैं जोर से चिल्लाया, यार हो गया.'

(Credit: Officers On Duty/Youtube)

कॉलेज के आखिरी साल से शुरू हुई थी यात्रा. पहले तैयारी करने आए दिल्ली. परीक्षा पास न होने पर आईटी सेक्टर में नौकरी करने का था इरादा.

(Credit: Officers On Duty/Youtube)

डेढ़ साल तक दिल्ली में रहकर की तैयारी, मगर पहले अटेंप्ट में हुए फेल. फिर अपने घर अहमदाबाद जाकर शुरू की तैयारी.

(Credit: Officers On Duty/Youtube)

चौथे अटेंप्ट में भी हुए फेल. फिर पांचवां अटेंप्ट दिया और इस बार पास कर ली परीक्षा. इसी दौरान दूसरी कई परीक्षाएं भी की थीं पास.

(Credit: Officers On Duty/Youtube)

युवाओं को दिए सफलता के टिप्स. बताया कैसे पास करें परीक्षा. कहा- किसी को नहीं पता होता, कब क्लियर होगी परीक्षा.

(Credit: Officers On Duty/Youtube)

आईपीएस वैभव बैंकर ने कहा- कोई भी अटेंप्ट हो. तैयारी करना मत छोड़ो. अपना 100 पर्सेंट दो. पूरा पेपर अटेंप्ट करो. 

(Credit: Officers On Duty/Youtube)