16 Feb 2025
Credit: Pexel
इंसानी दिमाग एक ऐसी चीज है, जो नामुमकिन चीज से दिखने वाली चीज को भी मुमकिन कर दे. दुनिया में जितनी भी तरक्की, नई तकनीक हम देखते हैं, वो इंसानी दिमाग के ही बदौलत है.
Credit: Pexel
ऐसे में एक दिलचस्प सवाल सामने आता है, आखिर दुनिया का कौन सा ऐसा देश है, जहां सबसे तेज दिमाग वाले लोग रहते हैं.
Credit: Pexel
बता दें, दिमागी तेजी को मापने का पैमाना IQ (इंटेलिजेंस क्वोशंट) होता है. यानी आपका IQ लेवल जितना ज्यादा होगा, उतना ही आप तेज दिमाग वाले माने जाएंगे.
Credit: Pexel
IQ यानी इंटेलिजेंस कोशेंट एक नंबर होता है, जो यह बताता है कि कोई व्यक्ति कितनी अच्छी तरह सोच सकता है, तर्क कर सकता है और समस्याओं को हल कर सकता है.
Credit: Pexel
Wiqtcom Inc एक फिनलैंड स्थित संगठन है, जो विभिन्न देशों के लोगों के IQ स्तर की जांच करता है. यह संगठन IQ परीक्षण करता है, डेटा एकत्र करता है और विश्लेषण के आधार पर देशों की बुद्धिमत्ता रैंकिंग तय करता है.
Credit: Pexel
फिनलैंड की संस्था Wiqtcom Inc के एक अध्ययन के अनुसार, एशियाई देश दुनिया के सबसे बुद्धिमान देश हैं, जिनका IQ स्तर सबसे ज्यादा है.
Credit: Pexel
इस रिपोर्ट के अनुसार, जापान, हंगरी, ईरान, इटली और दक्षिण कोरिया उन देशों में शामिल हैं, जिनका IQ स्तर सबसे ज्यादा है. यानी, जापान ऐसा देश है, जिसका IQ सबसे ज्यादा माना गया है.
Credit: Pexel
रिपोर्ट के अनुसार, जापानियों ने 112.30 का स्कोर हासिल किया, जिससे वे दुनिया में टॉप पर हैं. उनमें सबसे अधिक समस्या हल करने की क्षमता होती है.
Credit: Pexel
जापानी लोग बाकी दुनिया की तुलना में ज्यादा समझदार माने जाते हैं. उनका दिमाग जटिल समस्याओं को सुलझाने में माहिर होता है. इसलिए यहां की तकनीक अन्य देशों की तुलना में अधिक उन्नत मानी जाती है.
Credit: Pexel