15 Nov 2024
फिल्म देखते वक्त लोग पीछे की सीट लेना पसंद करते हैं, लेकिन थियेटर की परफेक्ट सीट कहीं और होती है.
Credit: Pixabay
ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि आखिर थियेटर में सबसे अच्छी सीट कौनसी होती है, जहां सबसे अच्छी आवाज आती है?
Credit: Pixabay
वैसे तो अलग-अलग टेक्निकल एक्सपर्ट और फिल्म जानकारों की इस पर अलग अलग राय है.
Credit: Pixabay
लेकिन, सभी ने ये माना है कि हमेशा थियेटर के सेंट्रल पॉइंट पर बैठना चाहिए, जो एकदम बीच में हो. या सेंट्रल से हल्का पीछे.
Credit: Pixabay
सबसे पीछे की सीट सही नहीं होती है, जबकि पीछे से 2-3 लाइन आगे बैठना चाहिए यां व्यू और साउंड परफेक्ट होता है.
Credit: Pixabay
इसके साथ ही हर एक्सपर्ट ने कोने की, सबसे आगे, पीछे की सीट पर ना बैठने की सलाह दी है.
Credit: Pixabay
देखने में सीट का एंगल 36 डिग्री पर होना चाहिए और सीढियों के पास एकदम सोने की सीट भी सही नहीं है.
Credit: Pixabay
अक्सर डायरेक्टर या फिल्म एक्सपर्ट्स थियेटर के बीच में बैठते हैं.
Credit: Pixabay