थियेटर में इस सीट पर आती है सबसे अच्छी आवाज! अब टिकट खरीदें तो यहां बैठें

15 Nov 2024

फिल्म देखते वक्त लोग पीछे की सीट लेना पसंद करते हैं, लेकिन थियेटर की परफेक्ट सीट कहीं और होती है.

Credit: Pixabay

ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि आखिर थियेटर में सबसे अच्छी सीट कौनसी होती है, जहां सबसे अच्छी आवाज आती है?

Credit: Pixabay

वैसे तो अलग-अलग टेक्निकल एक्सपर्ट और फिल्म जानकारों की इस पर अलग अलग राय है.

Credit: Pixabay

लेकिन, सभी ने ये माना है कि हमेशा थियेटर के सेंट्रल पॉइंट पर बैठना चाहिए, जो एकदम बीच में हो. या सेंट्रल से हल्का पीछे.

Credit: Pixabay

सबसे पीछे की सीट सही नहीं होती है, जबकि पीछे से 2-3 लाइन आगे बैठना चाहिए यां व्यू और साउंड परफेक्ट होता है. 

Credit: Pixabay

इसके साथ ही हर एक्सपर्ट ने कोने की, सबसे आगे, पीछे की सीट पर ना बैठने की सलाह दी है. 

Credit: Pixabay

देखने में सीट का एंगल 36 डिग्री पर होना चाहिए और सीढियों के पास एकदम सोने की सीट भी सही नहीं है. 

Credit: Pixabay

अक्सर डायरेक्टर या फिल्म एक्सपर्ट्स थियेटर के बीच में बैठते हैं. 

Credit: Pixabay