ईरान, सऊदी अरब नहीं, ये है दुनिया का सबसे ताकतवर मुस्लिम देश!

06 Sep 2024

Credit:Pexel

ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह खामेनेई ने हाल ही में मुस्लिम देशों से इजरायल के खिलाफ एकजुट होने की अपील की है. यह बयान ऐसे समय में आया है जब इजरायल और ईरान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. 

Credit: Credit name

हालात ये हैं दुनिया एक बड़ी जंग की आमद है. ऐसे में सवाल उठता है कि सैन्य ताकत के मुकाबले ईरान कहां खड़ा है. बाकी मुस्लिम देश कहां खड़े हैं.

ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स की रैंकिंग में तुर्किए को सबसे ताकतवर इस्लामिक देश के रूप में स्थान दिया गया है. तुर्किए को 145 देशों की सूची में 8वीं रैंक मिली है.

Credit: Pexel

इसकी सैन्य ताकत में 8,83,000 सैनिक शामिल हैं, जिसमें 3,50,000 सक्रिय और 3,78,000 रिज़र्व सैनिक हैं.

Credit: AP

भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान इस लिस्ट में तुर्किए से एक नंबर पीछे है. यानी पाकिस्तान दुनिया का 9 वां सबसे ताकतवर और दूसरा सबसे ताकतवर मुस्लिम देश है

Credit: Pexel

पाकिस्तान के बाद इंडोनेशिया, ईरान, मिस्र, सऊदी अरब, अल्जीरिया, बांग्लादेश, इराक, संयुक्त अरब अमीरात यानी UAE, हैं. 

Credit: Pexel

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर ईरान है. ईरान अपनी बड़ी सैन्य क्षमता, मिसाइल सिस्टम और परंपरागत सेना के लिए जाना जाता है. 

Credit: Pexel