Credit: Pexels
अभी इजरायल पर ईरान ने हमला कर दिया है. पिछल काफी दिनों से इजरायल अरब देशों के साथ संघर्ष में उलझा हुआ है. ऐसे में भारत के उन जगहों के बारे में जिसे मिनी इजरायल कहा जाता है और उनका इजरायल से क्या कनेक्शन है.
Credit: Pexels
भारत में कई ऐसी जगह हैं, जिसे 'मिनी इजरायल'कहा जाता है. मिनी इजरायल कहे जाने के पीछे अलग-अलग वजहें हैं. जानतें हैं भारत में ऐसी कौन-कौन से शहर या गांव हैं.
Credit: Pexels
भारत के हिमाचल प्रदेश में दो ऐसी जगह है जिसे मिनी इजरायल और पहाड़ों का तेल अवीव के नाम से जाना जाता है.
Credit: Pexels
भारत के हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में स्थित गांव कसोल मिनी इजरायल के नाम से मशहूर है. यहां इजरायली पर्यटकों का तांता लगा रहता है.
Credit: Pexels
साल 1990 से इजरायल के पर्यटकों ने इस गांव में आना शुरू किया था. तब से लेकर अब तक इस गांव की संस्कृति और शैली पर इजराइल का प्रभाव स्पष्ट देखने को मिलता है.
Credit: Pexels
हिमाचल प्रदेश के ही कांगड़ा जिले में स्थित धर्मशाला के पास एक गांव है धर्मकोट. इसे मिनी इजरायल कहा जाता है.
Credit: Pexels
धर्मकोट में यहूदियों का चबाड हाउस भी स्थित है. यह भी हर साल इजरायल से सैलानी घूमने आते हैं. धर्मकोट का पहाड़ों का तेल अवीव भी कहा जाता है.
Credit: Pexels
दिल्ली के पहाड़गंज से भी इजरायल का ताल्लुक है. यहां भी एक चबाड हाउस है. यहां भी इजरायल से लोग घूमने आते हैं.
Credit: Pexels
ऐसे ही मुंबई और पूर्वोत्तर के राज्य मणिपुर और मिजोरम में रहने वाले बेनेई मेनाशे यहूदी समुदाय के लोगों का मानना है कि उनके पूर्वज इजरायल के हैं. इस कारण से इसे भी मिनी इजरायल कहा जाता है.
Credit: Pexels