पाकिस्तान से नोएडा आई सीमा हैदर का मामला अभी शांत नहीं हुआ कि राजस्थान के भिवाड़ी की अंजू का मामला सामने आ गया है.
दो बच्चों की मां अंजू अपने पति को बिना बताए पाकिस्तान चली गई है. उसका कहना है कि वो वहां पर अपने फेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह से मिलने गई है.
एक इंटरव्यू में अंजू ने कहा कि वह अभी पाकिस्तान के पेशावर से आगे दीप अपर इलाके में पूरी तरह से सेफ है.
उसने बताया कि वो लीगल तरीके से बाघा बॉर्डर होते हुए पाकिस्तान पहुंची है. एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद भारत आ जाएगी.
पाकिस्तानी दोस्त से शादी के सवाल पर अंजू ने कहा- मैं यहां घूमने के मकसद से आई हूं. नसरुल्लाह से शादी का कोई पर्पज नहीं है.
बकौल अंजू- पति (अनुज) से संबंध अच्छे नहीं है. मजबूरी में साथ रह रही थी. भारत लौटकर पति से अलग रहूंगी. हालांकि, बच्चे साथ होंगे.
बता दें कि 36 वर्षीय अंजू मूल रूप से यूपी की है. वह राजस्थान के अलवर जिले के भिवाड़ी में पति अरविंद कुमार के साथ रह रही थी.
साल 2007 में अंजू व अरविंद की शादी हुई थी. उनके दो बच्चे हैं. अंजू अलवर में एक प्राइवेट जॉब कर रही थी. इससे पहले उसने गुरुग्राम में भी नौकरी की थी.
बीते दिन (23 जुलाई) खबर आई कि अंजू पाकिस्तान पहुंच गई है. वो जयपुर घूमने की बात कहकर घर से निकली थी.