भारत की इस मॉडल की खूबसूरती देख हो जाएंगे हैरान!

9 June, 2022

भारत की पहली वर्चुअल इंफ्लूएंसर है कायरा

योग से लेकर फोटोशूट तक के रील्स हो रहे हैं वायरल, इंस्टा पर 1 लाख हैं फॉलोअर्स

बहुत सारे लोग तो कायरा को असल इंसान ही समझ बैठते हैं

कायरा को TopSocial India ने बनाया है 

TopSocial India के बिजनेस हेड हिमांशु गोयल ने कहा - हम चाहते हैं कि कायरा, इंफ्लूएंसर से कहीं बढ़कर हो...

इस अवतार को इंडिया का पहला मेटा-इंफ्लूएंसर बताया जा रहा है

कायरा को Metaverse (एक वर्चुअल दुनिया) के लिए बनाया गया है

वर्चुअल इंफ्लूएंसर्स के ग्लोबल कम्युनिटी का हिस्सा बनने के लिए कायरा ने मेटावर्स फैशन वीक में भी हिस्सा लिया था

इंस्टाग्राम प्रोफाइल के मुताबिक कायरा एक Dream chaser, model और traveller हैं

ट्रेंडिंग की खबरें पढ़ें यहां...