pexels myburgh 735236ITG 1745141740903

क्यों फ्लाइट टेक-ऑफ और लैंडिंग के वक्त लाइट्स धीमी कर दी जाती हैं?

AT SVG latest 1

20 Apr 2025

Credit: Pexel

pexels jeshoots com 147458 1201995ITG 1745142059269

क्या आपने कभी गौर किया है कि जब फ्लाइट टेक-ऑफ या लैंड करने लगती है, तो केबिन की लाइट्स धीमी यानी डिम कर दी जाती हैं? 

Credit: Pexel

pexels olena buzina 360416792 14379106ITG 1745142225688

जब आपकी आंखें अंधेरे की आदत डाल लेती हैं, तो अगर फ्लाइट में कुछ इमरजेंसी हो जाए, तो आप बाहर के अंधेरे माहौल को बेहतर देख सकते हैं और जल्दी रिएक्ट कर सकते हैं.

Credit: Pexel

pexels jamie bibat 3200863 4854944 1ITG 1745142346837

टेक-ऑफ और लैंडिंग के दौरान प्लेन की एनर्जी डिमांड बढ़ जाती है. ऐसे में लाइट्स को धीमा करके बाकी जरूरी सिस्टम्स को पावर देने में मदद मिलती है.

Credit: Pexel

pexels saya omar 689620810 20369288ITG 1745142420372

जब केबिन डिम होता है, तो फ्लोर की इमरजेंसी लाइट्स साफ-साफ दिखने लगती हैं , जिससे इमरजेंसी निकासी में कोई परेशानी ना हो.

Credit: Pexel

pexels isabellipontes 11693866ITG 1745142551396

 पैसेंजर का फोकस हो सही जगह हो इसलिए भी किया जाता है.क्योंकि डिम लाइट्स से ध्यान हटता नहीं, बल्कि क्रू के इंस्ट्रक्शन और सेफ्टी डेमो पर फोकस बढ़ता है.

Credit: Pexel

pexels halis collu 2057418323 29220745ITG 1745142595828

 ये सब बातें इंटरनेशनल एविएशन रूल्स का हिस्सा है तो अगली बार जब फ्लाइट में लाइट्स डिम हों, तो समझ जाइयेगा की ये सब सफर को सेफ्टी के लिए किया गया है.

Credit: Pexel