03 April 2025
गर्मियों के मौसम में घर के बाहर अचानक लोगों ने काली पॉलिथीन में हवा या कुछ सामान भरकर लटकाना शुरू कर दिया है.
ऐसा क्यों है और ये क्या किसी तरह का टोटका है? आइए इसके पीछे का कारण जानते हैं.
दरअसल, ऐसा करने का मुख्य उद्देश्य घर के आसपास कबूतरों से निजात पाना होता है.
गर्मियों में कबूतर अक्सर बालकनी, छत या घर के अंदर घुस आते हैं, और कई बार तो वे घर के किसी कोने में अपना घोंसला भी बना लेते हैं.
लोगों का मानना है कि जब वे काले रंग की पॉलिथीन लटका देते हैं, तो वह कबूतरों को भ्रमित कर देती है.
पॉलिथीन का आकार बड़ा और काला होने की वजह से कबूतर इसे कौवे के जैसा समझते हैं.
कौवे के डर से कबूतर बालकनी की तरफ नहीं आते.
Pictures Credit: Meta AI