खूबसूरती की ऐसी सनक, इस देश के लोग क्यों चेंज करवा रहे हैं आंखों का कलर

1 Feb 2025

Credit: Pexel

खूबसूरती के अलग-अलग मायने होते हैं, लेकिन कई बार लोग कुदरत के दिए गए नाक-नक्शों से पूरी तरह संतुष्ट नहीं होते. किसी को अपनी आंखों का रंग पसंद नहीं आता, तो किसी को नाक का आकार.

Credit:Pexel

इसको बदलने के लिए लोग कॉस्मेटिक सर्जरी का सहारा ले रहे हैं. सोशल मीडिया पर अब एक नया ट्रेंड वायरल हो रहा है, जिसमें लोग अपनी आंखों का रंग बदलवाने के लिए सर्जरी करवाते हैं.

Credit:Pexel

अमेरिका में ये  ट्रेंड वायरल हो रहा है, जहां लोग अपने आंखों का रंग बदलवाने के लिए सर्जरी कर वा रहे हैं.

Credit:Pexel

एक ऐसी सर्जरी जो आंखों के रंग को परमानेंट तौर से बदल देती है. लॉस एंजेलिस के 57 साल के ऑप्थलमोलॉजिस्ट डॉ. ब्रायन बॉक्सर वाचलर इस सर्जरी के लिए मशहूर हो चुके हैं.

Credit:@drboxerwachler

लोग उनके पास आते हैं, और कुछ लोग अपनी आंखों का रंग बदलवाते हैं. वे अपनी पसंद के अनुसार अलग-अलग रंग चुन सकते हैं.

Credit:Pexel

 किसी को हरी आंखें चाहिए तो उनकी आंखें हरी कर दी जाती हैं, और किसी को नीली आंखें चाहिए तो उनकी आंखें नीली कर दी जाती हैं.

Credit:@drboxerwachler

यह केराटोपिगमेंटेशन नाम के एक सर्जिकल प्रोसेस के जरिए किया जाता है. इस प्रोसेस में कॉर्निया में पिगमेंट इंजेक्ट करके आंखों का रंग बदला जाता है.

Credit:@drboxerwachler

डॉ. ब्रायन ने बताया कि यह एक कॉस्मेटिक सर्जरी है. अगर लोग ब्रेस्ट सर्जरी, फेस लिफ्ट और बोटॉक्स का चुनाव करते हैं. तो वो अपनी आंखों का रंग क्यों नहीं बदल सकते.

Credit:@drboxerwachler

न्यूयॉर्क पोस्ट की खबर के मुताबिक, ये कॉस्मेटिक सर्जरी सस्ती नहीं है. इसकी लागत प्रति आंख 6 हजार डॉलर (लगभग 5 लाख रुपये) है. यानी दोनों आंखें मिलाकर लगभग 10 लाख रुपये.

Credit-Pexel