04 Oct 2024
Credit:@Andreajeanco
सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें वॉशिंग मशीन में एल्यूमिनियम या सिल्वर फॉयल का इस्तेमाल किया जा रहा है.
Credit:@Andreajeanco
वीडियो में दावा किया गया है कि इस तरीके से कपड़े धोने के बाद वे न केवल पूरी तरह साफ हो जाते हैं, बल्कि बिना सलवटों के सीधे और तैयार भी हो जाते हैं.
Credit:@pexel
इस ट्रिक के लिए एल्यूमिनियम या सिल्वर फॉयल के कुछ टुकड़ों को टेनिस बॉल के आकार में रोल करना होता है, फिर उन्हें कपड़ों के साथ वॉशिंग मशीन में डाल दिया जाता है..
Credit:@Andreajeanco
फॉयल बॉल्स वॉशिंग मशीन में घूमते समय कपड़ों की सतह को हल्के से रगड़ती हैं, जिससे सलवटें कम होती हैं और कपड़े बिना आयरन के सीधे नजर आते हैं.
Credit:@pexel
ड्रायर में कपड़े सुखाते समय भी इन फॉयल बॉल्स का इस्तेमाल किया जा सकता है, जिससे स्थैतिक बिजली का असर खत्म होकर कपड़े नरम और जैसे-आयरन किए हुए महसूस होते हैं.
Credit:@pexel
इसके पीछे साइंस ये है कि वॉशिंग मशीन और ड्रायर में कपड़े रगड़ने से इलेक्ट्रॉन का स्थानांतरण होता है, जिससे स्थैतिक चार्ज बनता है और कपड़े एक-दूसरे से चिपक कर सलवटें बना लेते हैं.
Credit:@KarenGibbs
फॉयल कंडक्टर होने के कारण चार्ज को बहा सकता है. जब कपड़े फॉयल बॉल्स के संपर्क में आते हैं, तो चार्ज संतुलित होकर स्थैतिक बिजली घट जाती है.
Credit:@KarenGibbs
ड्रायर में फॉयल बॉल्स कपड़ों का चार्ज समाप्त कर देती हैं. इससे सलवटें कम होती हैं, और बिना आयरन किए सीधे दिखाई देते हैं.
Credit:@KarenGibbs