भारत का वो शहर, जहां सब्जी के भाव मिल जाते हैं काजू! ये हैं वहां के रेट

19 December 2024

भारत में एक शहर ऐसा भी है, जहां काजू सब्जियों के भाव मिलता है. यहां इतने सस्ते दर पर काजू मिलने की क्या वजह है, यह जानना काफी दिलचस्प होगा.

Credit: Pexels

जो काजू आमतौर पर 800 से 1000 रुपये किलो मिलता है. वहीं भारत में एक ऐसा भी शहर है जहां आपको 50 रुपये से 100 रुपये में काजू मिल जाएंगे.

Credit: Pexels

झारखंड में स्थित जामताड़ा एक ऐसा जिला है. जहां काजू काफी सस्ता मिलता है.  इसके पीछे एक बड़ी वजह है.  

Credit: Pexels

दरअसल, जामताड़ा शहर से चार किलोमीटर दूर स्थित नाला गांव को झारखंड का काजू शहर कहा जाता है. यहां काजू 20-30 रुपये प्रति किलो की कीमत पर मिल जाते हैं.

Credit: Pexels

अब इसमें एक ट्विस्ट है. माजरा ये है कि जो काजू नाला में मिलते हैं वो प्रोसेस्ड नहीं बल्कि प्राकृतिक रूप में होते हैं. यानी यहां कच्चा काजू मिलता है.

Credit: Pexels

नाला में बड़े पैमाने पर काजू का उत्पादन होता है. चूंकि, यहां काजू का कोई प्रोसेस यूनिट नहीं है. इस वजह से काजू उपजाने वाले किसान औने-पौने दाम पर इसे बेच देते हैं.

Credit: Pexels

यहां के किसान काजू को सड़क के किनारे कम दाम पर बेच देते हैं. यहां के किसानों को काजू की खेती करने से ज्यादा फायदा नहीं होता. क्योंकि बिना प्रोसेस किये ये किसी काम का नहीं है.

Credit: Pexels

झारखंड में कोई प्रोसेसिंग यूनिट नहीं होने की वजह से किसानों को बिचौलियों को कम दाम पर काजू बेचना पड़ता है.

Credit: Pexels

वैसे कच्चे काजू को प्रोसेस करने ज्यादा परेशानी नहीं होती है. फिर भी बिचौलिये 50 रुपये किलो की दर से  प्राकृतिक काजू खरीदकर इसे प्रोसेस करने के बाद 1000 रुपये प्रति किलो बेचते हैं.

Credit: Pexels

जामताड़ा में काजू के पेड़ बड़ी मात्रा में लगाए गए हैं. नाला गांव में 50 एकड़ में काजू की खेती होती है.

Credit: Pexels