क्या होता है Deja Vu? जब लगता है कि ये सब पहले हो चुका है

21 Dec 2024

Credit-Meta AI

क्या आपको कभी ऐसा महसूस हुआ है कि आप जिस पल को जी रहे हैं, उसे पहले कहीं देखा या अनुभव किया है.

Credit: Meta AI

आसान भाषा में कहें तो, जब आप पहली बार किसी जगह जाते हैं और अचानक ऐसा महसूस हो कि आप वहां पहले भी आ चुके हैं, या फिर ऐसा लगे कि जो कुछ हो रहा है, वो पहले भी हो चुका है.

Credit: Meta AI

इस अनुभव को देजा वू कहते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि देजा वू असल में क्या है और यह क्यों होता है? आइए, इसका जवाब तलाशते हैं. इसके पीछे के विज्ञान और संभावित कारणों को समझते हैं...

Credit: Meta AI

देजा वू फ्रेंच शब्द है. इसका मतलब 'पहले से देखा हुआ' होता है. ये ऐसी स्थिति होती है, जब हमें लगने लगता है कि कोई एक्सपीरिएंस, घटना हमारे साथ पहले हो चुकी है.

Credit: Meta AI

इस शब्द का पहली बार इस्तेमाल 1876 में फ्रांसीसी दार्शनिक एमिल बोइराक ने अपने एक पत्र में किया था. लाइव साइंस की रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 80% लोग अपने जीवन में कम से कम एक बार देजा वू  का अनुभव करते हैं.

Credit: Meta AI

वैज्ञानिकों ने देजा वू को लेकर कई थ्योरी पेश की हैं, लेकिन अब तक इसे पूरी तरह से साबित नहीं किया जा सका है.

Credit: Meta AI

वैज्ञानिकों का मानना है कि देजा वू इसलिए होता है क्योंकि हमारा दिमाग यादों को गड़बड़ कर देता है। कभी-कभी आप कुछ ऐसा देखते या अनुभव करते हैं जो आपके दिमाग को किसी पुराने अनुभव की याद दिला देता है, भले ही वह बिल्कुल वैसा न हो.

Credit: Meta AI

वैज्ञानिकों का मानना है कि देजा वू इसलिए होता है क्योंकि हमारा दिमाग यादों को गड़बड़ कर देता है। कभी-कभी आप कुछ ऐसा देखते या अनुभव करते हैं जो आपके दिमाग को किसी पुराने अनुभव की याद दिला देता है, भले ही वह बिल्कुल वैसा न हो.

Credit: Meta AI

एक दूसरी थ्योरी के मुताबिक, हमारा दिमाग एक कंप्यूटर की तरह काम करता है, जो यादों को स्टोर और रिकॉल करता है. आमतौर पर, यह पुराने और नए अनुभवों को अलग-अलग ट्रैक करता है.

Credit: Meta AI

लेकिन कभी-कभी दिमाग के सिग्नल क्रॉस या गलत तरीके से फायर हो जाते हैं. जब ऐसा होता है, तो दिमाग गलती से नए अनुभव को पुरानी याद समझ लेता है. यही गलती देजा वू की भावना को जन्म देती है.

Credit: Meta AI