23 May 2024
Credit-reuters
किम यो जोंग एक बार फिर चर्चा में हैं. हाल ही में उन्होंने अमेरिकी परमाणु पनडुब्बी यूएसएस वर्मोंट के दक्षिण कोरियाई बंदरगाह बुसान पर पहुंचने की आलोचना की थी.
Credit-reuters
दक्षिण कोरियाई विद्वान सुंग-यून ली ने किम यो जोंग को दुनिया की सबसे खतरनाक महिलाओं में से एक कहा था. उन्होंने यह बात उत्तर कोरिया में उनके बढ़ते राजनीतिक प्रभाव को लेकर कही थी.
Credit: Credit name
साल था 2020. उत्तर कोरिया से एक खबर आई किम जोंग उन ने अपनी बहन को बड़ी जिम्मेदारियां दी हैं और अब वो राष्ट्र के सभी मामलों को देख रही हैं.
Credit: AP
कुछ लोग कयास लगाने लगे थे कि उत्तर कोरिया की गद्दी अब किम यो जोंग के हाथों में आ सकती है. उनकी राजनीतिक सक्रियता और कड़े बयानबाजी ने इस धारणा को और मजबूत किया. लेकिन ये खबर गलत निकली.
Credit: AP
किम यो जोंग को दुनिया किम जोंग उन की इकलौती बहन के रूप में जाना, जो हमेशा साए की तरह अपने भाई के साथ रहती हैं.
Credit-Reuters
किम जोंग उन का मिसाइल प्रेम दुनिया जानती है, लेकिन उनकी बहन किम यो जोंग भी कम खतरनाक नहीं हैं. वो खुलकर अमेरिका और पश्चिमी देशों को युद्ध की धमकियां देती रही हैं.
Credit-AP
किम यो जोंग अमेरिका और पश्चिमी देशों के खिलाफ अपनी आक्रामक बयानबाजी के लिए जानी जाती हैं, खासकर जब उत्तर कोरिया के परमाणु मुद्दों पर कोई समझौता होता है.
Credit-Ahn Young-joon/AP
जब अमेरिका ने दक्षिण कोरिया में उत्तर कोरिया के खतरे के खिलाफ परमाणु हथियार तैनात करने का समझौता किया, किम यो जोंग ने इसका तीखा विरोध किया और इसे युद्ध की धमकी के तौर पर देखा गया
Credit-Ahn Young-joon/AP