10 Nov 2024
Credit-pexel
युवाओं को एलुमिनियम कैन में कोल्ड ड्रिंक पीना ज्यादा पसंद है, और इसका डिजाइन काफी अनोखा होता है
Credit: AI
सोडा कैन के बेस का निचला हिस्सा गड्ढे वाला होता है और उसके कोने उभरे हुए होते हैं, क्या आपने कभी सोचा ऐसा क्यों होता है.
Credit: AI
सोडा कैन के बेस का निचला हिस्सा गड्ढे वाला होता है और उसके कोने उभरे हुए होते हैं, क्या आपने कभी सोचा ऐसा क्यों होता है.
Credit: Canava
कैन के निचले हिस्से में गड्ढा होने का मुख्य कारण इसे अधिक प्रेशर झेलने योग्य बनाना है.
Credit: Canava
कैन के अंदर मौजूद कार्बन डायऑक्साइड गैस बाहर की ओर प्रेशर डालती है, जिसे यह डिजाइन बेहतर ढंग से संभाल सकता है
Credit: Canava
एलुमिनियम कैन पतले होते हैं और आसानी से पिचक सकते हैं, इसलिए गड्ढे वाला बेस इसे मजबूत बनाता है.
Credit: Canava
इस डिजाइन की वजह से सोडा कैन करीब 90 पाउंड प्रति स्क्वैयर इंच का प्रेशर सहन कर सकता है, जिससे कैन फूटता नहीं है.
Credit: Canava
इस डिजाइन की वजह से सोडा कैन करीब 90 पाउंड प्रति स्क्वैयर इंच का प्रेशर सहन कर सकता है, जिससे कैन फूटता नहीं है.
Credit: Canava
कैन के निचले हिस्से के उभरे हुए कोने उसे टेबल या फ्रिज पर स्थिर रखने में मदद करते हैं ताकि वो गिरें नहीं.
Credit: Canava
उभरे हुए कोने कैन को स्टैक करने के लिए भी सहायक होते हैं, जिससे कम जगह में इन्हें रखा जा सकता है.
Credit: Canava