घरों के बाहर क्यों लटका रहे हैं लाल पानी की बोतल, क्या है इसका कारण?

30 Mar 2025

घरों के बाहर आपने निंबू मिर्ची लटकाते तो जरूर देखा होगा. लेकिन, क्या आपने घरों के बाहर लाल और नीले रंग के पानी से भरी बोतल लटकाते देखा है.

मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में लोग अपने घरों के बाहर लाल रंग के पानी से भरी बोतल लटका रहे हैं.

घरों के बाहर लाल रंग की बोतल लटकाना एक रहस्य बना हुआ है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि लोग ऐसा क्यों कर रहे हैं.

दरअसल, कई राज्यों में लोग कुत्ते के आतंक से परेशान हैं और लोग ऐसा दावा कर रहे हैं कि ऐसे टोटके से कुत्ते गली-मोहल्ले से दूर रहते हैं.

कई जगहों के लोग ऐसा दावा कर रहे हैं कि इन बोतलों पर जैसे ही कुत्तों की नजर पड़ती है तो वो भाग जाते हैं.

इस कारण से घर-मोहल्ले, गली आसपास के इलाके में कुत्तों का आतंक कम हुआ है.

लेकिन, क्या सही में बोतल को देखने के बाद कुत्ते घर के आस-पास नहीं आते हैं? जानते हैं साइंस के हिसाब से ये कितना सही टोटका है.

एक्सपर्ट के अनुसार, डॉग्स कलर ब्लाइंड होते हैं और उन्हें कुछ ही कलर दिखाई देते हैं.

वे नीले रंग को देख तो लेते हैं. लेकिन, ऐसा नहीं है के वो नीले रंग की बोतल को देखकर डर जाते हैं. ऐसे में साइंस के हिसाब से नीले रंग के जरिए कुत्तों को भगाया नहीं जा सकता है.