क्यों घरों के गेट पर नीली, लाल बोतल टांगने का 'टोटका' कर रहे लोग?

14 Oct 2024

कई लोग अपने घर के बाहर नीली और लाल रंग की बोतल रखते हैं. कई इलाकों में तो हर घर के बाहर की ये बोतलें दिखाई दे जाती हैं. 

लेकिन, कभी आपने सोचा है कि आखिर लोग ऐसा क्यों करते हैं और ऐसा करने के पीछे क्या लॉजिक है?

Credit: Meta AI

दरअसल, लोगों का मानना है कि अगर घर के बाहर लाल या नीले रंग की बोतल रख दी जाए तो उन घर के आसपास कुत्ते नहीं आते हैं.

उनका मानना है कि कुत्ते को नीले रंग से डर लगता है और वो उसे दूर से पहचान लेता है. इसके बाद वो पास नहीं आता है. 

Credit: Meta AI

ऐसे में डॉग्स को घर से दूर रखने के लिए इस तरह की बोतल घर के बाहर रख दी जाती है या लोग इसे टांग देते हैं. 

Credit: Meta AI

लेकिन, क्या सही में बोतल को देखने के बाद कुत्ते घर के आस-पास नहीं आते हैं? जानते हैं साइंस के हिसाब से ये कितना सही टोटका है?

Credit: Meta AI

एक्सपर्ट्स के अनुसार, डॉग्स कलर ब्लाइंड होते हैं और उन्हें कुछ ही कलर दिखाई देते हैं. वे नीले रंग को देख तो लेते हैं. 

लेकिन, ऐसा नहीं है कि वो नीले रंग की बोतल को देखकर डर जाते हैं. ऐसे में साइंस के हिसाब से नीले रंग के जरिए कुत्तों को भगाना नहीं जा सकता. 

Credit: Meta AI