03 March 2025
अगर आप फोन, घड़ी, कपड़े, जूते या फैशन से जुड़ा कोई भी आइटम खरीदने जाएंगे तो आपको सबसे महंगा उसका पिंक कलर पड़ेगा.
Credit: Freepik
असल में पिंक कलर की चीज महंगी होती है क्योंकि लड़कियों का यह पसंदीदा रंग माना जाता है.
Credit: Freepik
इसे असल में पिंक टैक्स कहा जाता है. पिंक टैक्स, असल में, एक सरकारी टैक्स नहीं है. यह उन सामानों और सेवाओं को दर्शाता है जो महिलाओं के लिए महंगे होते हैं और पुरुषों के लिए सस्ते विकल्प होते हैं.
Credit: Freepik
पिंक टैक्स के आलोचक इसका विरोध करते हैं, क्योंकि उनका मानना है कि यह कीमतों में भेदभाव है और इसे निष्पक्ष टैक्स योजना के तहत नहीं आना चाहिए.
Credit: Freepik
उनका कहना है कि महिलाओं से अधिक पैसे लेने से कंपनियां गलत रास्ता अपना रही हैं.
Credit: Freepik
उनका कहना है कि अगर किसी महिला के प्रोडक्ट को बनाने में अधिक लागत आती है, तो यह महंगा होना समझ में आता है.
Credit: Freepik
हालांकि कई का कहना है कि डिमांड के हिसाब से भी प्रोडक्ट का प्राइस बढ़ता है.
Credit: Freepik
जैसे कि महिलाओं के लिए बनाए गए कपड़े, जूते और कॉस्मेटिक्स की कीमतें अक्सर अधिक होती हैं.
Credit: Freepik
उदाहरण के लिए, जो उत्पाद महिलाओं के लिए बनाए जाते हैं और जो गुलाबी रंग में पैक होते हैं, वे उन उत्पादों से महंगे हो सकते हैं जिनका रंग न्यूट्रल होता है.
Credit: Freepik
समान लाल या नीले रंग की बाइकों, स्कूटर और हेलमेट की तुलना में गुलाबी साइकिलें, हेलमेट और अन्य लड़कियों के लिए बनाए गए खिलौने और गियर अधिक महंगे होते हैं.
Credit: Freepik