2 Jan 2025
Credit-Zomato/Insta
Zomato की 2024 की सालाना कस्टमर इनसाइट्स रिपोर्ट में कई मजेदार ट्रेंड्स सामने आए हैं. रिपोर्ट के अनुसार, प्लेटफॉर्म पर 4,940 यूजर्स ने 'गर्लफ्रेंड' और 40 यूजर्स ने 'दुल्हन' को सर्च किया
बेंगलुरु ने मुंबई से 30 लाख ज्यादा ऑर्डर किए, लेकिन मुंबई ने टिप में 3 करोड़ रुपये ज्यादा दिए.
22 सितंबर को, बिना किसी त्योहार के, Zomato पर सबसे ज्यादा केक के ऑर्डर दर्ज किए गए.
दिल्ली-NCR ने 12.4 करोड़ ऑर्डर्स के साथ पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश को पीछे छोड़ा.
'अंबानी वेडिंग' नाम के पते पर Zomato ने 4 ऑर्डर डिलीवर किए, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना.
कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर सबसे ज्यादा 86,753 ऑर्डर्स दर्ज हुए. यह भारत का सबसे व्यस्त स्टेशन बन गया
सोशल मीडिया पर रिपोर्ट के इस पहलू पर काफी चर्चा हुई. लोग यह जानने की कोशिश कर रहे थे कि आखिर Zomato जैसे फूड ऐप प्लेटफॉर्म पर लोग 'गर्लफ्रेंड' क्यों तलाश रहे हैं
लोगों ने कमेंट करते हुए यह भी कहा कि हैदराबाद के 'गर्लफ्रेंड फूडकोर्ट' और 'गर्लफ्रेंड अरेबियन मंडी' रेस्टोरेंट्स की वजह से ऐसी सर्च हुई.