महिला ने 3 करोड़ पाते ही पति को छोड़ा, प्रेमी से रचाई शादी!
By Aajtak.in
क्रेडिट: गेटी/ प्रतीकात्मक फोटो
पैसों
के खातिर तोड़ा
रिश्ता!
पति का दावा 3 करोड़ रुपए की लॉटरी जीतते ही महिला ने उसे छोड़ दिया. मामला थाइलैंड का. फोटो में दिख रहा है पीड़ित शख्स.
47 साल के नरिन ने कहा कि उनकी पूर्व पत्नी चॉवीन ने उन्हें छोड़ते ही अपने प्रेमी से शादी की.
नरिन ने कहा- हम दोनों की शादी 20 साल पहले हुई थी. पत्नी की हरकत ने कर दिया हैरान.
आगे की स्लाइड में सभी फोटो प्रतीकात्मक (गेटी)
उन्होंने कहा-मुझे समझ ही नहीं आया कि मैं क्या करूं? 20 साल के रिलेशन के बाद पत्नी ऐसा करेगी, इस बात पर यकीन नहीं हो रहा है.
नरिन ने कहा कि उनकी बेटियों ने लॉटरी की धनराशि के बारे में बताया, पत्नी ने इस बात को छिपाकर रखा था.
पति नरिन ने कहा कि जब उनकी पूर्व पत्नी ने 3 करोड़ रुपए जीते तो वह दक्षिण कोरिया में काम कर रहे थे.
3 मार्च को वह स्वदेश थाइलैंड आए, यहां आकर पता चला कि चॉवीन ने किसी और से शादी कर ली है.
लॉटरी की इनामी धनराशि का मामला कोर्ट में पहुंच चुका है. नरिन ने कहा कि उन्हें न्याय मिलना ही चाहिए.
इस मामले की जांच पुलिस अधिकारी और अन्य जांच एजेंसियां भी कर रही हैं. वहीं नरिन के वकील का कहना है कि उनके मुवक्किल को आधी धनराशि मिलनी ही चाहिए.
ये भी देखें
ब्रिटिश शख्स ने गाया 'बोले चूड़ियां', वीडियो वायरल, इंडियन बोले- 'आधार कार्ड दो इसे!'
इस शहर में गटर के पानी से धोई जा रहीं सब्जियां, Video से खुला राज
महाकुंभ में 37 साल बाद मिले दो क्लासमेट, फायर ब्रिगेड कर्मी का Video वायरल
जब रथयात्रा में ब्रेकडांस करने लगे पुजारी, वीडियो हुआ वायरल!