By: Aajtak.in
शादी के बाद पत्नी को निकल आई दाढ़ी-मूंछ, पति ने लिया ऐसा फैसला
शादी के कुछ समय बाद एक महिला को अचानक दाढ़ी और मूंछ उग आई. इसके चलते उसके पति ने उसे छोड़ दिया.
(Rep Pic: Getty)
पंजाब की मनदीप कौर ने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा कि इस घटना से वो डिप्रेशन में आ गई थीं.
(Credit: Youtube)
(Rep Pic: Getty)
2012 में शादी करने से पहले मनदीप के चेहरे पर कभी बाल नहीं थे. लेकिन शादी के कुछ साल बाद चीजें अचानक बदल गईं जब उनके चेहरे और ठुड्डी पर बाल आ गए.
इस वजह से मनदीप के पति ने उनसे तलाक लेने का फैसला कर लिया, जिसने उनकी जिंदगी बदलकर रख दी.
(Credit: Youtube)
अपने मानसिक स्वास्थ्य से निपटने और लाइफ में आए बदलाव से संभलने के लिए मनदीप ने गुरुद्वारा जाना शुरू कर दिया.
(Credit: Youtube)
वो कहती हैं कि ईश्वर का ही आशीर्वाद है कि मैं अपने शरीर में आए बदलावों को स्वीकार कर आगे बढ़ चुकी हूं.
(Rep Pic: Getty)
अपनी दाढ़ी और मूंछ को लेकर मनदीप कहती हैं कि ये मेरा 'बेस्ट फीचर' है. वो अब शेव भी नहीं करतीं. उन्होंने अपने नए लुक को पूरी तरह से अपना लिया है.
(Credit: Youtube)
मनदीप ने अपनी दाढ़ी बढ़ा ली है. वो पगड़ी भी पहनती हैं. इतना ही नहीं वो बाइक भी चलाने लगी हैं.
(Credit: Youtube)
मनदीप जब तक बोलना शुरू नहीं करतीं, तब तक सामने वाले उन्हें पुरुष ही समझते हैं. वो खेती-किसानी के साथ और कामों में घरवालों का हाथ बंटाती हैं.
(Credit: Youtube)