पति के साथ पत्नी ने भी बढ़ाई दाढ़ी-मूंछ, PHOTOS देख रह जाएंगे हैरान! 

पति के साथ पत्नी ने भी बढ़ाई दाढ़ी-मूंछ, PHOTOS देख रह जाएंगे हैरान! 

Credit- Instagram /NATALI

सोशल मीडिया पर एक कपल सुर्खियां बटोर रहा है. वजह है उनकी दाढ़ी और मूंछ. कपल की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. 

पति-पत्नी की ये जोड़ी दुनियाभर में घूमकर दाढ़ी और मूंछ प्रतियोगिता (Moustache And Beard Competition) में भाग लेती है.

कई बार इस क्रिएटिव प्रतियोगिता में 42 साल की नताली जॉन्सटन को पहला स्थान प्राप्त होता है. जबकि, उनके पति एरॉन को दूसरा या कोई और स्थान मिलता है. 

अमेरिका के साउथ कैरोलीना में रहने वाली नताली कहती हैं कि उनकी दाढ़ी-मूंछ पूरी तरह से नेचुरल नहीं है. उन्होंने इसे डिजाइन किया है. 

वो महिलाओं की 'फेक बियर्ड एंड मस्टैच' प्रतियोगिता में हिस्सा लेती हैं. जहां अलग-अलग चीजों को दाढ़ी और मूंछ का शेप देकर क्रिएटिविटी दिखाई जाती है. 

कपल ने शुरुआत में व्हिस्कर वॉर्स नामक एक टीवी शो देखने के बाद 2014 में दाढ़ी प्रतियोगिताओं में भाग लेना शुरू किया था. 

पहली बार नताली ने स्क्रैप से अपनी दाढ़ी बनाई थी. विभिन्न श्रेणियों में वे अब तक करीब 170 प्रतियोगिताएं जीत चुके हैं.

नताली ने दाढ़ी-मूंछ प्रतियोगिता की श्रेणियों के बारे में बात करते हुए कहा- आप या तो रियल दाढ़ी-मूंछ या क्रिएटिव दाढ़ी-मूंछ में पार्टिसिपेट कर सकते हैं. 

एरॉन रियल दाढ़ी-मूंछ कैटेगरी में भाग लेते हैं, जबकि नताली क्रिएटिव या फेक/डिजाइन कैटेगरी में हिस्सा लेती हैं. एरॉन के इस वक्त 27 इंच लंबी दाढ़ी है. 

इसे संवारने में उन्हें काफी समय लगता है. बकौल एरॉन दाढ़ी और मूंछ रखना वास्तव में जितना आप सोचते हैं उससे कहीं अधिक कठिन है. 

एरॉन के इसी पैशन ने उन्हें नताली के करीब पहुंचाया. नताली को उनकी दाढ़ी और मूंछ बेहद पसंद थी. उन दोनों की लव मैरिज है.