By: Aajtak.in

'पत्नी बहुत नाराज है, क्योंकि 22 साल से...' पुलिस वाले की चिट्ठी VIRAL 

सोशल मीडिया पर एक पुलिस अधिकारी की चिट्ठी वायरल हो रही है. जिसमें उन्होंने कहा है कि वह होली पर छुट्टी चाहते हैं. 

(Credit- Social Media/Pexels/Aaj Tak)

इंस्पेक्टर ने अपने लीव एप्लीकेशन में सीनियर से कहा है कि शादी के बाद 22 साल से होली पर मायके नहीं जाने के चलते पत्नी काफी नाराज है. 

चिट्ठी में लिखा है, 'सादर अवगत कराना है कि शादी के 22 साल बाद भी प्रार्थी की पत्नी होली के अवसर पर मायके नहीं गई है, वह प्रार्थी से बेहद नाराज है.' मामला यूपी के फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ का है.

इसमें लिखा है, 'होली के अवसर पर अपने मायके जाने और प्रार्थी को ले चलने की जिद कर रही है, जिसके लिए प्रार्थी को छुट्टी की जरूरत है.'


चिट्ठी में पुलिस अधिकारी ने आगे उनकी समस्या पर विचार करने का अनुरोध किया है. उन्होंने 10 दिन की छुट्टी मांगी थी. हालांकि उन्हें 5 दिन की ही मिली.

रिपोर्ट के मुताबिक, छुट्टी के लिए लिखी गई ये चिट्ठी पुलिस इंस्पेक्टर अशोक कुमार की है. जो फतेहपुर की पुलिस लाइन में तैनात हैं. 

इंस्पेक्टर ने चिट्ठी फतेहगढ़ के पुलिस अधीक्षक (SP) अशोक मीणा को लिखी है. इसमें उन्होंने 4 मार्च से 10 दिन की छुट्टी देने का अनुरोध किया है.

सोशल मीडिया पर लोग चिट्ठी को लेकर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. इसे ट्विटर पर एक यूजर ने शेयर किया है.

उसने चिट्ठी शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, 'फतेहगढ़, होली पर छुट्टी जब इतनी महत्वपूर्ण हो तो कोई कैसे मना कर सकता है.'