14 Sep 2024
Credit: AI
मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव, और दुनिया के कई देशों में आपस में तनातनी के बीच, दुनिया आशंकाओं से घिरी हुई है.
CreditAI
ऐसे में आने वाले वक्त में क्या होगा, इस बात का पता लगाने के लिए दुनिया एस्ट्रॉलॉजर की ओर मुड़ रही है. यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आने वाला वक्त कैसा होगा.
CreditAI
बाबा वेंगा, जिसे दुनिया एक सटीक एस्ट्रोलॉजर के तौर पर जानती है. उन्होंने आने वाले वक्त के लिए, यानी साल 2025 के लिए, भविष्यवाणी की है जिसकी चर्चाएं हो रही हैं.
CreditAI
बाबा वेंगा के मुताबिक, साल 2025 वह साल होगा जब लोग अपने ही दिमाग की प्राइवेसी खो देंगे.
Credit: Credit name
बाबा वेंगा के मुताबिक, तकनीक इस हद तक विकसित हो जाएगी कि किसी के दिमाग को पढ़ना मुमकिन होगा.
Credit: AI
बाबा वेंगा के मुताबिक, 2025 में एक नया ऊर्जा स्रोत खोजा जाएगा. यह भविष्यवाणी एलियंस से जुड़ी है. उनके मुताबिक, 2028 में इंसान शुक्र ग्रह पर जीवन खोज लेगा.
Credit: Credit name
बाबा वेंगा के मुताबिक, 2024 में साल के आखिर में तीसरे विश्व युद्ध की शुरुआत होगी.
Credit:AI
2025 में एक विकसित देश जैविक हथियारों का टेस्ट भी कर सकता है, जो दुनिया को अंत की ओर ले जाएगा.
Credit:AI
फॉर्मूला 1 के प्रशंसकों के लिए बाबा वेंगा की एक और बड़ी भविष्यवाणी है. ब्रिटेन के लुईस हैमिल्टन, जो 2025 में फरारी से जुड़ेंगे, अपना आठवां वर्ल्ड चैंपियनशिप खिताब जीत सकते हैं
Credit:AI