पुलिसवाले ने ट्रैफिक जाम में किया लड़की को प्रपोज, बोला- मुझसे शादी करोगी

By Aajtak.in

Credit: Piyawat Chaiyawet

अनोखा अंदाज 

एक पुलिसकर्मी ने ट्रैफिक जाम के बीच सड़क पर लड़की को रोमांटिक अंदाज में प्रपोज किया. 

थाईलैंड के इस पुलिसकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिसकर्मी ने खुद भी इसे कई जगह किया शेयर.

वीडियो में दिख रहा है कि पुलिसकर्मी पियाव चाइयावेट कार से उतरते हैं और अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज करते हैं.

पुलिसवाले ने गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने के वीडियो को फेसबुक पर 28 मार्च को अपलोड किया.

बीच सड़क पर आकर वह आकर खड़े हो जाते हैं और प्रपोज करते हैं. इस दौरान उनके साथ उनकी गर्लफ्रेंड भी थी. 

पियाव के हाथ में थाई भाषा में पेपर पर लिखे मैसेज दिख रहे हैं, इसमें उन्‍होंने अपने दिल की बात लिखी थी. वह एक के बाद एक कई  पेपर वाले मैसेज दिखाते हैं. 

एक मैसेज में उन्‍होंने गर्लफ्रेंड से पूछा- मुझसे शादी करोगी? इस पर वो OK कहकर सहमति दिखाती दिख रही हैं. 

इस वीडियो को देख कई इंटरनेट यूजर्स के रिएक्‍शन भी सामने आए. लोगों ने इस कपल को बधाई दी. कुछ इंटरनेट यूजर्स ने वीडियो को देख यह तक कह दिया कि उनकी आंखों में आंसू आ गए. 

हालांकि, पुलिसकर्मी पियाव चाइयावेट ने थाइलैंड में किस सड़क पर प्रपोज किया? किस दिन किया. यह बात Thaiger की रिपोर्ट में जाहिर नहीं की गई.