सोशल मीडिया पर रोजाना हंसाने, रुलाने और डरा देने वाले वीडियो वायरल होते हैं.
ताजा वीडियो भी कुछ भयानक ही है. ये एकाएक आए तूफान में पूरी तरह तबाह हुए घर का है.
इंस्टाग्राम अकॉउंट @viralhog पर शेयर किए गए वीडियो में एक महिला अपने घर में बैठी दिख रही है कि अचानक जो से घमाका होता है.
वह भागकर घर से बाहर जाती है तो नजारा देखकर उसके होश ही उड़ जाते हैं.
दरअसल, उसकी कार और घर के एक हिस्से पर विशाल पेड़ गिर गया है.
इसके बाद वह दौड़कर घर के एक कमरे में जाती है तो देखती है कि आधे से ज्यादा कमरा टूट चुका है और पेड़ घर के अंदर है.
कुछ मिलाकर जरा से तूफान में महिला के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है.
जिसने भी ये वीडियो देखा उसने महिला के साथ सहानुभूति जाहिर की.