सर्दी आ गई हैं, रेवड़ी खाने से पहले एक बार ये VIDEO जरूर देख लें

Credit: Credit Name

सर्दियों के मौसम में लोग रेवड़ी और गज्जक खाना काफी पसंद करते हैं. ये टेस्ट में मीठी होती हैं. इन्हें सर्दी भर खूब खाया जाता है.

बाजार में कहीं भी आपको ये आसानी से मिल जाएंगी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसे बनाया कैसे जाता है?

इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें रेवड़ी बनाने के पूरे प्रोसेस के बारे में बताया गया है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि रेवड़ी को बेहद अस्वच्छ तरीके से बनाया जा रहा है. एक शख्स पैरों से भी इस पर खड़ा हो जाता है.

वहीं एक अन्य शख्स को दरवाजे की खुंटी पर इसका बैटर टांगते हुए देखा जा सकता है. वो फिर उसे जमीन पर रख देता है.

वीडियो को इंस्टाग्राम पर nutritionistmisha नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. कैप्शन में लिखा है, 'क्या जरूरत थी.'

लोग वीडियो पर कमेंट करते हुए खूब प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'पैरों से फाइनल टच.'

एक अन्य यूजर ने कहा, 'ब्रेड को भी पैरों से चढ़कर ही बनाया जाता है. एक और चीज है, जिसे पाव कहत हैं.'

तीसरे यूजर का कहना है, 'मैं इसे देखते वक्त सच में रेवड़ी खा रही हूं.' चौथे यूजर ने कहा, 'शांत रहिए, पैरों के नीचे कटोरा है.'