26 की उम्र में 22 बच्चों की मां बनी महिला, 105 का टार्गेट, कैसे हुआ संभव?

Credit- batumi_mama/Instagram

लोगों के लिए अमूमन के एक बच्चे को पालना भी किसी चुनौती से कम नहीं होता. पैदा होने के बाद बच्चे का पूरी तरह ख्याल रखना, उसका रोना, रात को जागना और फिर उसकी पढ़ाई लिखाई देखना. 

मगर एक महिला ऐसी भी है, जिसे इन सबसे कोई दिक्कत नहीं होती है. वो महज 26 साल की उम्र में 22 बच्चों की मां बन चुकी है. 

द सन की रिपोर्ट के अनुसार, उसका कहना है कि टार्गेट 105 बच्चों का है. इसका नाम क्रिस्टीना ओजटर्क है. ज्यादातर बच्चों की उम्र 2 से 3 साल के बीच है.

इस उम्र के बच्चों को संभालना काफी मुश्किल होता है. लेकिन क्रिस्टीना का कहना है कि वो और बच्चे चाहती हैं. क्रिस्टीना की सबसे बड़ी संतान उनकी 8 साल की बेटी है.

उसका नाम विक्टोरिया है. उसका जन्म क्रिस्टीना के जरिए ही उनके पिछले रिश्ते से नेचुरली हुआ था. लेकिन बाकी के 21 बच्चे सरोगेट मदर्स की मदद से पैदा किए गए हैं. 

उनके 14 बच्चों की उम्र 3 साल है. जबकि 6 बच्चे 2 साल के हैं. 2021 में सबसे छोटी बेटी ओलिविया का जन्म हुआ था.

मूल रूप से रूस की रहने वाली क्रिस्टीना जॉर्जिया में अपने परिवार के साथ रहती हैं. उनके पति करोड़पति हैं. उनके पति उम्र में 32 साल बड़े हैं. वो 58 साल के हैं. 

वो एक होटल के मालिक हैं और उनका नाम गैलीप ओजटर्क है. उन्हें ड्रग्स के मामले में इसी साल 8 साल की कैद हुई है. लेकिन वो जेल के भीतर से ही पत्नी का साथ दे रहे हैं.