दबे पांव मोर के अंडे चुराने चली महिला, पक्षी ने सिखाया खतरनाक सबक, Video

12 July 2023

Aajtak.in

यूं तो मोर ऐसा पक्षी है जो जितना खूबसूरत होता है उतने की शांत भी. लेकिन जब अपने बच्चों पर बन आए तो कोई भी खूंखार हो जाता है.

हाल में ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ जिसमें मोर ने अपने अंडे चुराती महिला का वो हाल किया कि वह याद रखेगी.

motivation4u_official के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किए गए इस वीडियो में दिख रहा है कि कैसे एक महिला दबे पांव अपने अंडों के पास बैठे मोर की तरफ बढ़ती है.

वह धीरे से उसके कुछ अंडे अपने हाथ में ले लेती है. इतने में एक दूसरा मोर महिला पर ऐसा हमला करता है कि वह बुरी तरह ढलान से लुढ़कती हुई गिरती है.

वीडियो देखकर मालूम होता है कि महिला को काफी चोट आई होगी.

वीडियो पर लोगों ने ढेरों कमेंट भी किए. किसी ने लिखा- बेचारे पक्षी के अंडे चुराने की सही सजा मिली तुम्हें.

वहीं किसी और ने लिखा- तुम्हें मोर के अंडों के क्या ही जरूर पड़ गई जो अपना ये हाल कर लिया. 

एक अन्य यूजर ने मजे लेते हुए कमेंट में लिखा- मोर के साथ मजाक नो मोर.