मुर्गे को जड़े थप्पड़, पटक-पटककर मारा, पक्षी की हरकत से चिढ़ गई थी लड़की, VIDEO

03 May 2024

Credit: twitter @gharkekalesh 

सोशल मीडिया पर रोजाना एक से एक वीडियो वायरल होते हैं. कुछ हंसा देते हैं तो कुछ डरा देते हैं.

ताजा वीडियो भी कुछ ऐसा ही है. इसमें एक लड़की मु्र्गे से भिड़ गई है.

वीडियो के शुरुआत में कहीं जा रही लड़की को एक मुर्गां चोंच मारकर छेड़ देता है.

इतने भर से वह इतना भड़क जाती है कि किसी इंसान की तरह उसे थप्पड़ ही थप्पड़ जड़ने लगती है.

इसके बाद वह उसे गले से पकड़कर दो से तीन बार उठाकर पटकती है.फिर वह उसे एक डंडे से पीटने लगती है.

वीडियो को @gharkekalesh नाम के ट्विटर पेज पर शेयर किया गया है.

लोग इसपर ढेरों मजेदार कमेंट कर रहे हैं.