बीच सड़क लड़की की दबंगई, लड़के से की बदसलूकी, लूटे पैसे: VIDEO

बीच सड़क लड़की की दबंगई, लड़के से की बदसलूकी, लूटे पैसे: VIDEO

Credit- X (Social Media)

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल है, जिसमें एक लड़की को बीच सड़क पर दबंगई दिखाते देखा जा सकता है.

वो स्ट्रीट परफॉर्मर के साथ बदसलूकी करती है. उसके पैसे लूट लेती है. वो यहां भी नहीं रुकती, बल्कि लड़के का पियानो भी तोड़ देती है.

ये पूरी घटना कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है. लोग लड़की की खूब आलोचना कर रहे हैं.

पीड़ित लड़के का नाम एंड्रयू बताया जा रहा है. वो उस वक्त स्ट्रीट पर पियानो बजा रहा था. तभी एक लड़की अपनी दोस्त के साथ आती है.

पहले तो दोनों लड़कियां उसे पियानो बजाते हुए देखती हैं. वो कुछ देर खड़ी रहती हैं और फिर चली जाती हैं. मामला अमेरिका के जॉर्जिया का है. 

इसके कुछ देर बाद लड़कियां दोबारा लौटती हैं. इनमें से एक लड़की पियानो को अपने हाथ से नीचे गिरा देती है.

इसके बाद वो पियानो उठाने का नाटक करती है और पैसे लेकर भाग जाती है. लड़का खड़ा हुआ देखता रह जाता है.

आरोपी लड़की के चेहरे पर जरा भी शिकन नजर नहीं आती. वो पैसे लेकर भाग जाती है. वीडियो को एक्स पर stillgray नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.

उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'एक महिला एक स्ट्रीट परफॉर्मर का कीबोर्ड तोड़ देती है और फिर उसके पैसे ले लेती है. फिर वो उसे अपशब्द बोलती है. क्योंकि वो कुछ नहीं कर पा रहा था. कोई इसे कैसे स्वीकार कर सकता है?'

वहीं पियानो बजाने वाले एंड्रयू ने कहा, 'सड़क पर परफॉर्मेंस के दौरान मेरे साथ जो हुआ, वो सबसे बुरी चीजों में से एक है.'