टॉप के अंदर 5 जिंदा सांप छिपाकर ले जा रही थी महिला, चेक करने वालों के उड़े होश! 

एक महिला 5 जिंदा सांप छिपाकर ले जा रही थी. उसे देखकर कस्टम विभाग वाले भी हैरान रह गए. 

हालांकि, जांच के दौरान वो पकड़ी गई. तस्करी के आरोप में उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

मामला चीन के गुआंग्डोंग प्रांत का है. जहां Futian Port (बंदरगाह) से बॉर्डर क्रॉस कर रही एक महिला पर कस्टम विभाग वालों को शक हो गया. 

क्योंकि, महिला के शरीर का ऊपरी हिस्सा अजीब लग रहा था. जब जांच हुई तो पता चला कि उसने अपने टॉप के अंदर 5 कॉर्न स्नेक छिपा रखे हैं. 

महिला ने इन सांपों को एक मोजे में भरकर अपने शरीर में छिपाया था. ये सांप विषैले नहीं होते. बड़ी मात्रा में इनकी तस्करी होती है. 

फिलहाल, पांच जीवित सांपों को जब्त कर उन्हें संबंधित विभाग को सौंप दिया गया है. महिला की पहचान उजागर नहीं की गई. 

तस्करी की ऐसी घटनाएं अक्सर सामने आती रहती हैं. इसी साल जनवरी में चेन्नई एयरपोर्ट पर सांप, बंदर और कछुओं से भरे दो बैग मिले थे. 

Credit: Getty