हममें से बहुत से लोग ऐसे होंगे, जो सांप को दूर से ही देख लें तो डर कर भाग जाएं. लेकिन इस महिला ने ऐसा नहीं किया.
इसने सांप को बिलकुल ऐसे पकड़ा, जैसे कि वो कोई खिलौना हो. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
वीडियो को अभी तक लाखों लोगों ने देख लिया है. लोग इसे देखकर खूब हैरानी भी जता रहे हैं. महिला की बहादुरी की काफी तारीफ हो रही है.
वीडियो के शुरुआत में देखा जा सकता है कि वो सांप को आराम से हाथ में पकड़कर किसी दुकान से निकल रही है.
इसके बाद वो जमीन पर पड़े एक पाइप में सांप को डालती है. उसके मुंह की तरफ से उसे डाला जाता है.
इसके बाद सांप धीरे धीरे इसमें चला जाता है. इस दौरान महिला को हंसते हुए देखा जा सकता है. जबकि आसपास खड़े लोग डर जाहिर कर रहे हैं.
वीडियो को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर श्वेता सुतार नामक यूजर ने शेयर किया है. इसे 12 सितंबर को शेयर किया गया था.
लोग वीडियो को खूब लाइक कर रहे हैं. साथ ही कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. महिला की खूब तारीफ हो रही है.
एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, 'हे भगवान! आप कैसे उस चीज को अपने हाथों में पकड़ सकती हैं. मैं तो इसके पास से भी नहीं गुजर सकता. ये कमजोर दिल वालों के लिए नहीं है.'
एक अन्य यूजर ने कहा, 'ऐसा लगता है कि यह कोई बिना जहर वाला चूहे जैसा सांप है. नहीं तो ट्यूब को हाथ से ढकना बेहद खतरनाक है.' तीसरे यूजर ने कहा, 'आपके बहादुरी भरे काम को सलाम.'