इस महिला का कहना है कि उसने अपने पति को धोखा देते हुए पकड़ लिया है. उसका अपनी ही सास के साथ अफेयर चल रहा है.
महिला का कहना है कि उसकी मां के साथ उसके पति का अफेयर है, इसकी जानकारी उसकी नानी ने उसे दी.
अमेरिका के इडाहो की रहने वाली कैथरीन दो बच्चों की मां हैं. उन्होंने टिकटॉक पर वीडियो पोस्ट कर लोगों को इस बारे में बताया.
द सन की रिपोर्ट के अनुसार, कैथरीन अब अपने पति से अलग हो गई हैं. उन्हें पहले से ही अपनी मां और पति के रिश्ते पर शक था लेकिन वो नजरअंदाज करती रहीं.
उनके वीडियो को दो दिन में 9.6 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं. वो कहती हैं कि मैंने जिन दो लोगों पर दुनिया में सबसे ज्यादा भरोसा किया, उन्होंने मुझे धोखा दिया.
कैथरीन का कहना है कि उनकी मां और पति अलग तरह से एक दूसरे से मिलते थे. पति वैलेंटाइन डे पर उनके साथ साथ अपनी सास के लिए भी फूल लाया था.
वैलेंटाइन डे के दो दिन बाद ही उन्हें अफेयर की जानकारी मिली. नानी ने कहा कि बस इंतजार करो सबूत भी मिल जाएगा.
बीते साल फरवरी में रात के 9 बजे पति के साथ वीडियो कॉल किया. तब पता चला कि वो किसी और लोकेशन पर है. पीछे से एक महिला की आवाज सुनाई दी.
फिर कैथरीन ने अपनी बहन को फोन किया. बहन ने कहा कि उसका पति घर आया था और मां को साथ लेकर गया. हालांकि तलाक के बाद पति ने मां को भी धोखा दे दिया. लेकिन पिता ने अपना लिया.