By: Aajtak.in

कमाई पर लग रहा था 28% टैक्स, महिला ने बदल दिया देश

मैडालीना इओना फिलिप पहले इटली में रहती थीं, लेकिन अब उन्होंने टैक्स बचाने के लिए अलग देश का रुख कर लिया है.

(Credit- Instagram/mady_gio)

वह अब पैसा बचाने के लिए स्विटजरलैंड रहने चली गई हैं. मैडालीना तस्वीरें शेयर करके पैसा कमाती हैं. 

वह महज तस्वीरों से इतना कमा लेती हैं, कि उनके पास महंगी से महंगी गाड़ियां हैं. मैडालीना के इंस्टाग्राम पर 1.2 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.


27 साल की मैडालीना का कहना है कि उनके कंटेंट से होने वाली कमाई पर इटली 28 फीसदी टैक्स लगाता था, इसलिए उन्हें देश छोड़ना पड़ा.

अब वह पड़ोसी देश स्विटजरलैंड में रहती हैं, जहां केवल 1 फीसदी टैक्स लगता है. उन्होंने लैंबोर्गिनी खरीद ली है.

रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अगस्त 2022 में ही मैडालीना ने 1.36 करोड़ रुपये कमाए थे. उन्होंने बताया है कि उनके इतने फॉलोअर्स कैसे हो गए.

मैडालीना ने कहा कि उन्होंने स्टीव जॉब्स जैसी ड्रेस पहनकर तस्वीर पोस्ट की थी. तब उनके 80 फॉलोअर्स थे. उनकी बहन ने बीच पर कहा कि टिकटॉक वीडियो बनाओ.

इसके बाद उनके फॉलोअर्स तेजी से बढ़ते चले गए. आज उन्हें लाखों लोग फॉलो करते हैं. उनके पोस्ट और वीडियो के चलते लोग उन्हें पसंद करते हैं.

स्विटजरलैंड आकर उनका टैक्स 27.9 फीसदी कम होकर 0.77 फीसदी हो गया है. अब उनके पोस्ट काफी पसंद किए जाते हैं. हर रोज फॉलोअर्स बढ़ रहे हैं.