ताइवान के एक महिला को दिन रात अजीब आवाजें आती थीं, वह कुछ समझ नहीं पा रही थी.
महिला के शरीर में ऐसी कोई परेशानी भी नहीं थी कि वह डॉक्टर के पास जाती.
लेकिन इन आवाजों से तंग आकर वह आखिरकार कान के डॉक्टर के पास पहुंची.
यहां जांच में जो निकला वह बेहद डरावना और हैरान करने वाला था.
दरअसल महिला के काम में कुछ चल रहा था. ये एक मकड़ी थी जो लगातार शोर किए हुई थी.
हालांकि सक्शन ट्यूब से अब मकड़ी को निकाल दिया गया है और महिला पूरी तरह ठीक है.
New England Journal of Medicine ने महिला के काम का खौफनाक वीडियो ट्विटर पर शेयर भी किया है.