बिना रुके 4 दिन नॉनस्टॉप खाना बनाया, 90 घंटे से ज्यादा खड़ी रही महिला, PHOTOS
एक महिला बिना रुके 4 दिन तक नॉनस्टॉप खाना बनाती रही. ऐसे करके उसने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करा लिया.
महिला ने 93 घंटे, 11 मिनट तक बिना रुके खाना बनाकर लॉन्गेस्ट सोलो कुकिंग मैराथन का टाइटल हासिल किया.
26 साल की इस महिला का नाम हिल्डा बेकी (Hilda Baci) है. वह पेशे से शेफ है और नाइजीरिया में रहती हैं.
उन्होंने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स प्रतियोगिता में शामिल होने से पहले जिम में ट्रेनिंग ली थी. उन्हें 4 दिन तक पैरों पर खड़े होकर कुकिंग करनी थी.
नाइजीरियाई फूड्स को विश्व पटल पर रखना हिल्डा का मकसद है. इसके लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स का मंच उनके लिए सुनहरा मौका बनकर आया.
हिल्डा कहती हैं- मैं चाहती हूं कि नाइजीरियाई व्यंजन दुनिया भर में जाने जाएं. अमेरिकी घरों में भी एगुसी सूप (Egusi Soup) बनाना एक आम बात हो. एगुसी नाइजीरिया का ट्रेडिशनल फूड आइटम है.
हिल्डा इससे पहले भी कई कुकिंग प्रतियोगिता जीत चुकी हैं. लेकिन ये पहली बार है जब उन्होंने इतने बड़े मंच पर खुद को साबित किया.
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने एक बयान में कहा- सभी सबूतों की गहन समीक्षा के बाद हम पुष्टि करते हैं कि हिल्डा ने सबसे लंबे समय तक कुकिंग मैराथन (व्यक्तिगत) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
हिल्डा ने 2019 में बनाए गए एक भारतीय शेफ का रिकॉर्ड तोड़ा है. तब भारतीय शेफ ने 87 घंटे, 45 मिनट तक नॉनस्टॉप खाना बनाया था.
सोशल मीडिया पर हिल्डा की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. अकेले इंस्टाग्राम पर ही उन्हें 15 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. यहां वो खानपान से जुड़ी चीजें शेयर करती रहती हैं.