'पानी में आग लगानी है...', अयोध्या की सरयू नदी में लड़की के डांस पर बवाल- VIDEO

'पानी में आग लगानी है...', अयोध्या की सरयू नदी में लड़की के डांस पर बवाल- VIDEO

Credit- Twitter

अभी तक सड़क, रेलवे प्लैटफॉर्म, मेट्रो या पूजा पाठ वाले स्थानों पर लोग रील बनाते दिखे हैं. लेकिन अब वो पवित्र नदियों को भी नहीं छोड़ रहे.

सोशल मीडिया पर एक लड़की का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वो सरयू नदी में डांस करती दिख रही है.

इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर लोग काफी गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. वो सरयू नदी घाट पर डांस करने का विरोध कर रहे हैं.

वीडियो को ट्विटर पर एक यूजर ने शेयर किया था. इसके साथ ही उसने यूपी पुलिस, अयोध्या पुलिस और आईजी रेंज अयोध्या को टैग किया है.

उसने अपने ट्वीट के वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'हिंदू का पवित्र धर्म स्थली मनोरंजन का स्थान नहीं है!'

उसने लिखा है, 'अयोध्या में राम की पैड़ी पर बहती सरयू नदी की जलधारा में दूर-दूर से आने वाले श्रद्धालु स्नान-ध्यान करके पवित्रता का अनुभव करते हैं.'

शख्स ने अयोध्या पुलिस, यूपी पुलिस और आईजी अयोध्या को टैग करके आगे लिखा, 'कृपया संज्ञान में लेकर कार्रवाई हेतु निर्देश.'

वीडियो में लड़की को नदी में 'पानी में आग लगानी है...' गाने पर डांस करते हुए देखा जा सकता है. उसने काले रंग के कपड़े पहने हुए हैं.

वहीं लड़की के पीछे बैकग्राउंड में लोगों को देखा जा सकता है, जो दूर से ही उसे डांस करते हुए देख रहे हैं.

वीडियो किस दिन बनाया गया है, ये अभी पता नहीं चल पाया है. न ही इस बात को लेकर कोई जानकारी मिली है कि ये लड़की कौन है.

हालांकि अयोध्या पुलिस ने इस ट्वीट का जवाब दिया है. उसने कहा है, 'प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अयोध्या को नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है.'

वीडियो को देख लोग भी खूब गुस्सा जाहिर कर कमेंट कर रहे हैं. उनका कहना है कि लड़की के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.

एक यूजर ने कहा, 'अश्लीलता जब धर्म की तरफ बढ़ने लगे तो उस पर लगाम लगानी ही होगी.'

एक अन्य यूजर ने यूपी पुलिस और अयोध्या पुलिस को टैग करके लिखा है, 'कृपया संज्ञान लेकर कार्रवाई करें.'