52 साल की महिला ने डांस फ्लोर पर लगाई आग, शाहरुख के 'गोरी गोरी' गाने पर जमकर किया डांस
15 March 2023
नीरू सैनी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह अभिनेता शाहरुख खान के 'गोरी गोरी' गाने पर डांस करती दिख रही हैं.
(Credits- neerusaini__)
नीरू ने नीले रंग की साड़ी और सिल्वर कलर का ब्लाउज पहना हुआ है. वह साड़ी में भी बिंदास होकर डांस कर रही हैं और एक से बढ़कर एक मूव्स करती नजर आ रही हैं.
उन्होंने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा है, 'गोरी गोरी @52.' उनके वीडियो को 20 हजार से अधिक लोगों ने लाइक कर दिया है. बड़ी संख्या में लोग कमेंट भी कर रहे हैं.
लोगों को नीरू का डांस काफी पसंद आ रहा है. कोई उनकी फिटनेस की तारीफ कर रहा है, तो किसी को उनके डांस मूव्स पसंद आ रहे हैं.
एक यूजर ने कहा है, 'कितनी तारीफ करूं, मन नहीं भरता. कितनी मेहनत है आपकी. आजकल तो वजन कम करना भी कितना मुश्किल है. आप तो कितनी फिट और एक्टिव लगती हैं. उम्र का पता लगाना मुश्किल है.'
एक अन्य यूजर ने कहा, 'कौन कहता है, उम्र हो जाने से ये मत करो, वो मत करो. हम कहेंगे जब तक दिल जवां है, फुल मस्ती करो. अपनी तो यही सोच है.'
एक और यूजर ने कहा, 'मैम कितना बेस्ट डांस करते हो आप इस उम्र में भी गजब है. हैरान हूं आपको और आपका डांस देखकर. आपका फिटनेस भी गजब का है.'
वहीं जिस गाने पर वह डांस कर रही हैं, वो शाहरुख खान की फिल्म 'मैं हूं ना' का है. इसमें वह सुष्मिता सेन, अमृता राव और जायद खान के साथ डांस करते हैं.
नीरू सैनी के इंस्टाग्राम पर 1.5 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं. उन्होंने अपने अकाउंट पर डांस करते हुए कई वीडियो शेयर किए हैं. जो लोगों को काफी पसंद आते हैं.