मेट्रो ट्रेन, रेलवे प्लैटफॉर्म और सार्वजनिक स्थानों पर डांस करना अब एक ट्रेंड बन चुका है. लोग कहीं भी डांस करने लगते हैं.
सोशल मीडिया पर तमाम आलोचनाओं और प्रशासन की तरफ से ऐसा नहीं करने की अपील के बाद भी लोग बाज नहीं आ रहे.
अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक लड़की भोजपुरी गाने पर डांस करती नजर आ रही है.
महिला की पहचान जया जैरी के तौर पर हुई है. वो पॉपुलर डांसर और कंटेंट क्रिएटर है. उसके 1.7 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं.
वीडियो में वो ग्रे रंग के टॉप और ब्लैक जींस पहने नजर आ रही है. वो खेसारी लाल यादव के 'सज के संवर के' गाने पर डांस करती है.
वीडियो के आखिर में उसकी दोस्त भी साथ में नाचने लगती है. इस बीच इनके पीछे दो शख्स अपनी सीट पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं.
वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'भोजपुरी लवर्स, मुझे बताइए कि ये कैसा था.' शेयर किए जाने के बाद से इसे 7 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं.
लोग कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कोई डांस की तारीफ कर रहा है तो कोई रेलवे से एक्शन लेने की मांग कर रहा है.
एक यूजर ने कहा, 'फिर बोलोगी रेलवे में छेड़खानी कर दी.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'तभी टिकट महंगी होती जा रही हैं.'