महिला ने पानी के भीतर किया Barbie गाने पर डांस, ग्रैविटी को दिया चकमा- VIDEO

महिला ने पानी के भीतर किया Barbie गाने पर डांस, ग्रैविटी को दिया चकमा- VIDEO

Credit- Instagram/kristimakusha

इस वक्त दुनिया भर में बार्बी की खूब चर्चा हो रही है. 21 जुलाई को ये फिल्म रिलीज हुई है. 

लोगों में बार्बी को लेकर क्रेज पहले से ज्यादा बढ़ गया है. लोगों को फिल्म की कहानी और आइडिएशन काफी पसंद आ रहा है.

लोगों को बार्बी फिल्म के गाने भी काफी पसंद आ रहे हैं. इस वक्त डांस द नाइट गाना काफी वायरल हो रहा है.

लोग इस गाने पर डांस करते हुए अपने वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. अब एक महिला ने पानी के भीतर डांस किया है.

वीडियो को इंस्टाग्राम पर क्रिस्टीना मुकोशेंको नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसमें वो पिंक स्विमसूट में दिख रही हैं.

क्रिस्टीना डांस द नाइट गाने पर डांस कर रही हैं. उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि बार्बी पानी के भीतर ऐसे डांस करती है, फिल्म में ये सीन क्यों नहीं शामिल किया?

ये वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. इसे दो दिन पहले ही शेयर किया गया है लेकिन एक लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है.

वीडियो को 9 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है. लोग वीडियो पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. 

एक यूजर ने लिखा, 'आपको देखना बहुत दिलचस्प है.' दूसरे ने लिखा, 'बार्बी का मरमेड वर्जन.'

तीसरे यूजर ने लिखा, 'आप बहुत अच्छे हैं. मुझे आपके वीडियो बहुत पसंद हैं. क्या टैलेंट है.' चौथे यूजर ने लिखा, 'कितना बढ़िया, ऐसा लग रहा था मानो आप सीढ़ियां चढ़ रही हों!'