By: Aajtak.in

पति का हाथ छूटा, लाइव परफॉर्मेंस के बीच पत्नी की मौत- VIDEOS वायरल 

सोशल मीडिया पर कुछ शॉकिंग वीडियो वायरल हो रहे हैं. जिनमें दो एक्रोबैट परफॉर्मर्स एक शो करते दिख रहे हैं. इस बीच एक बड़ा हादसा हो गया. 


(Credit- Twitter)

इसमें महिला की मौत हो गई. ये मामला चीन के सूजौ शहर का है. दोनों कलाकार पति-पत्नी बताए जा रहे हैं. 


ऐसा कहा जा रहा है कि महिला कलाकार पति के साथ परफॉर्म कर रही थी, तभी बीच शो में उसका हाथ छूट गया और वो स्टेज पर जा गिरी. जिससे उसकी मौत हो गई.

महिला कलाकार को बचाने में रेस्क्यू टीम विफल रही. उसकी जान नहीं बचाई जा सकी. मृतका का सरनेम सुन था. 

वह शनिवार को बीच हवा में अपने पति के साथ परफॉर्मेंस दे रही थी. तभी हाथ छूटा और स्टेज पर गिर गई. जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

मामले में Tongqiao जिला सरकार ने एक बयान में यह जानकारी दी है. हादसे के कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए गए हैं. 

सीएनएन ने इस मामले में चीन के सोशल मीडिया एप वीबो पर पोस्ट किए गए कमेंट के हवाले से कहा, 'इस तरह की बीच हवा में की जाने वाली एक्रोबैटिक परफॉर्मेंस वाकई में खतरनाक है.' 

कमेंट में आगे कहा गया है, 'कम से कम नीचे एक सेफ्टी नेट होना चाहिए था, ताकि परफॉर्मर को गिरने के बाद बचाया जा सके.' 


मामले में जांच करने पर पता चला कि यह एक हादसा ही था. एक बड़ी कंपनी ने इसका आयोजन किया था. 


कंपनी परफॉर्मेंस के दौरान आवश्यक सुरक्षा और इमरजेंसी उपाय करने में विफल रही.