By: Aajtak.in
बचपन से दाढ़ी बना रही थी "महिला", बॉयफ्रेंड ने कही ऐसी बात, शेव करना छोड़ा
29 साल की इस महिला का नाम कोरल सांचेज है. उन्होंने अब शेव करना बंद कर दिया है. जिसे वह 16 साल तक करती रहीं.
(Credit- Coral Sanchez)
उन्हें सबसे पहले 9 साल की उम्र में अपनी ठुड्डी पर बाल उगने का पता चला. उन्होंने 12 साल की उम्र से रोजाना दाढ़ी बनाना शुरू किया. ताकि लोग मजाक न बनाएं.
कंटेंट क्रिएटर का काम करने वाली कोरल ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड से भी ये बात छिपाई. वह इस शख्स के साथ चार साल तक रिलेशनशिप में रहीं.
कोरल हिर्सुटिज्म नाम की स्थिति से जूझ रही हैं. इससे चेहरे पर बाल उग जाते हैं. वह रोज सुबह शेव करती थीं और दोपहर तक बाल फिर आ जाते थे.
उन्हें अपने चेहरे के बाल छिपाने के लिए मेकअप करना पड़ता था. कोरल 26 साल की उम्र में बेघर हो गईं. इसके कारण वो शेव नहीं कर पाईं.
कोरल ने बेघर होने पर खुद से सवाल किया कि इतने साल से वह आखिर क्यों शेव कर रही हैं. हालांकि अब उन्हें अपने 25 साल के बॉयफ्रेंड इलियास क्लार्क का पूरा साथ मिल रहा है.
इलियास पेशे से एक लेखक और कलाकार हैं. उन्होंने कोरल से कहा कि वह जैसी भी हैं खूबसूरत हैं और चेहरे पर बाल नेचुरली ही उग रहे हैं.
इसी वजह से उन्होंने मार्च 2022 में रेजर का इस्तेमाल करना बंद कर दिया. अब वह चेहरे के बाल बढ़ने दे रही हैं. उन्होंने इन्हें 4 इंच तक बढ़ा लिया है.
अमेरिका के वाशिंगटन की रहने वाली कोरल ने कहा कि वह एक बार सुबह और फिर दूसरी बार दोपहर के वक्त शेव करती थीं.
वह खुद को आइने में देखकर सुंदर बोलती हैं. उन्हें लोग तिरछी निगाहों से देखते हैं. लेकिन वह अब इन सब पर ज्यादा ध्यान नहीं देतीं.
कोरल अपने बॉयफ्रेंड से जुलाई 2019 में एक डेटिंग ऐप के जरिए मिली थीं. उन्होंने कुछ महीने बाद ही इलियास को सब बता दिया.
तब उनके बॉयफ्रेंड ने कहा, 'इससे मुझे कोई परेशानी नहीं है. तुम सुंदर हो और यह तुम्हारे शरीर में नेचुरली हो रहा है.'
कोरल ने कहा, 'वह कहता है कि क्यों न तुम अपने चेहरे के बालों को बढ़ने दो? लेकिन मैं कहती कि मुझे लगता है कि तुम फिर मुझसे प्यार नहीं करोगे.'
कोरल ने कहा कि इलियास की बातों से उन्हें रेजर छोड़ने में मदद मिली. अब वह लोगों को अपनी जिंदगी नियंत्रित करने नहीं देना चाहतीं.