बॉडीबिल्डिंग के लिए मशहूर ये महिला कब्रिस्तान में मरे हुए लोगों की कब्रों के बीच कसरत करती है. वो जिम जाना पसंद नहीं करती.
इस महिला का नाम एंड्रिया सनशाइन है. वो कब्रों के बीच में वर्कआउट करती हैं.
इसकी तस्वीरें और वीडियो भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करती हैं. वो ब्राजील की एक मॉडल हैं.
उनका कहना है कि जगह चाहे कोई भी हो, इंसान कसरत कर सकता है. उन्होंने जिम में अपने साथ छेड़छाड़ होने के बाद कब्रिस्तान आना शुरू किया.
डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, एंड्रिया के इंस्टाग्राम पर 5 लाख 11 हजार फॉलोअर्स हैं. वो कहती हैं, 'मरे हुए लोग मुझे परेशान नहीं करते.'
वो कहती हैं, 'मैं केवल सुंदर दिखने और गठीला शरीर होने के कारण जिम में परेशान किए जाने से थक गई थी. अब मैं जिम तभी जाती हूं, जब वो पूरी तरह खाली हो.'
उनका कहना है, 'जिम खाली न हो तो मैं कब्रिस्तान में जाती हूं और आत्माओं के साथ एक्सरसाइज करती हूं.'
एंड्रिया का कहना है कि मेरे कपड़ों की वजह से मुझे जिम से भी बाहर निकाल दिया गया था. मेरे लिए यह आखिरी तिनका था.
उन्होंने हाल में ही कब्रिस्तान में अपनी ट्रेनिंग सेशन की तस्वीरें शेयर की हैं. इसमें उनके साथ कुछ लोग भी नजर आ रहे हैं.