'पति दूरी बनाने लगा, मुझे लगा अफेयर है...' सच जानकर खुद को कोसने लगी महिला

'पति दूरी बनाने लगा, मुझे लगा अफेयर है...' सच जानकर खुद को कोसने लगी महिला

Pic:Emma/Pexels

रिश्ते में धोखे और एक्ट्रा मेरिटल अफेयर के चलते कई शादियां बर्बाद हो जाती हैं. 

एक महिला को जब लगा कि उसके पति का अफेयर है तो वह समय रहते सचेत हो गई.

इंग्लैंड की 55 साल की Emma Ruscoe ने देखा कि उसका पति Simon उससे और परिवार से दूरियां बना रहा है.

दो बेटों की मां एमा ने बताया कि वह हमारी बातें भूल जाता था तो मुझे और गुस्सा आता. ये सब 3 सालों तक चलता रहा.

2020 में जब एक डॉक्टर के कहने पर एमा ने साइमन को मेमोरी क्लीनिक में दिखाया तो वह हैरान रह गई.

दरअसल, वह चीजें जानबूझ कर नहीं भूल रहा था बल्कि उसे Early onset dementia (यादाश्त से जुड़ा रोग) था.

एमा ने बताया कि मुझे अपनी गलत सोच पर पछतावा हुआ और मैं खुद को कोसने लगी. साइमन बहुत प्यारा है.

एमा ने बताया कि- इसके बाद देश में लॉकडाउन हो गया और मुझे काम के साथ साइमन की देखभाल का मौका मिल गया.

फिलहाल एमा पति की देखरेख के लिए किसी हेल्पर की तलाश कर रही हैं और उम्मीद करती हैं कि वह जल्दी ठीक हो जाए.