सही किया या गलत? कैंसर के बाद बॉयफ्रेंड को दर्द में तड़पता छोड़ गई लड़की, बताई वजह
32 साल की डेनिएल एपस्टीन ने अपने बॉयफ्रेंड का साथ उस वक्त छोड़ दिया, जब वो कैंसर की वजह से दर्द में तड़प रहा था.
(Credit- SWNS/Pexels)
अब उन्होंने लंदन की मैराथन में बॉयफ्रेंड को सम्मान देने के लिए दौड़ लगाई है. उन्होंने उसे छोड़ने के पीछे की वजह भी बताई.
डेनिएल ने कहा कि उनके एक्स जैले फ्रेसन कैंसर से जंग लड़ रहे थे, लेकिन इससे उनकी खुद की मेंटल हेल्थ बिगड़ने लगी थी.
37 साल के जैले को सितंबर महीने में ब्रेन कैंसर हुआ. वह ब्रेन सर्जरी के 17 घंटे बाद चलने लायक हुए. उन्हें 6 हफ्ते तक रेडिएशन थेरेपी से गुजरना पड़ा.
इसके बाद जैले की 9 महीने तक कीमियोथैरेपी चली. इससे डेनिएल काफी हद तक परेशान हो चुकी थीं. अब कुछ लोग उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं, तो कुछ गलत बता रहे हैं.
उन्होंने कहा, 'मैं खुद को बेकार मान रही थी. किसी को उसके कैंसर की वजह से छोड़ना, लेकिन इससे मेरी मेंटल हेल्थ बिगड़ रही थी. मैं जैले की मदद नहीं कर पा रही थी.'
डेनिएल ने बताया कि जैले को खाना खाने और सोने में दिक्कत हो रही थी. इससे वो खुद भी चिंता में पड़ गईं. उन्हें बहुत बुरा लग रहा था.
उन्होंने कहा, 'मुझे पैनिक अटैक आ रहे थे. मैं अब भी जैले से गहराई से प्यार करती हूं और उसका साथ देना चाहती हूं. लेकिन पार्टनर की तरह और नहीं रह सकती.'
डेनिएल ने कहा कि वह काफी मजबूर हो गई थीं और इन सबसे निकलने के लिए उन्हें कुछ न कुछ करना ही था. इसलिए दोनों अलग हो गए.
डेनिएल और जैले ने साथ में घर खरीदा था. फिर जैले की सेहत बिगड़ने लगी. जांच में पता चला कि उन्हें कैंसर है. हालांकि अब वह ठीक हो गए हैं.
डेनिएल अब जैले के साथ दोस्ती पर काम कर रही हैं. उनका कहना है कि वह दौड़ नहीं लगातीं, जैले पहले लगाया करते थे, केवल इसलिए मैराथन में हिस्सा लिया.
वह ब्रेन ट्यूमर पर रिसर्च के लिए एक फंड पेज भी शुरू कर चुकी हैं. जिसका मकसद 12,500 डॉलर जमा करना है.
इस दौरान जैले भी उन्हें सपोर्ट करने के लिए आए. उन्होंने डैनिएल की तारीफ की. उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उनकी एक्स इतना दौड़ सकती हैं.