पति के वजन से हो रहा खूब फायदा, हर महीने लाखों कमा रही लड़की
इस लड़की को लोग केवल इसलिए निगेटिव कमेंट्स भेजते हैं क्योंकि इसने एक अधिक वजन वाले शख्स से शादी की है.
(Credit- Instagram)
28 साल की सिएना कीरा ऑस्ट्रेलिया के सिडनी से हैं. जबकि उनके पति जॉर्ज कीवुड (28) इंग्लैंड से. वो पेशे से एक एक्टर हैं.
सिएना एक हिट सीरीज देख रही थीं, जिसमें उनके पति ने काम किया है. बस तभी उन्हें प्यार हो गया. उन्होंने सीधा जॉर्ज को इंस्टाग्राम पर मैसेज किया.
इसके बाद इनका रिलेशनशिप शुरू हो गया. जॉर्ज ने उन्हें इटली में प्रपोज किया था. दोनों ने मई 2022 शादी कर ली और ब्रिटेन में नई जिंदगी शुरू की.
सिएना फिटनेस को काफी पसंद करती हैं. लेकिन इनका रिलेशनशिप जैसे ही पब्लिक हुआ लोगों ने ताने देने शुरू कर दिए.
दोनों को जॉर्ज के वजन की वजह से लोगों की खरीखोटी सुननी पड़ती है. अब सिएना ने इस मामले में जवाब दिया है.
सिएना ने कहा कि वो अपने पति के वजन की वजह से लाखों रुपये कमा रही हैं. उन्हें लोग गोल्ड डिगर बोलते हैं. साथ ही कहते हैं कि वह केवल पैसे के लिए इस रिलेशनशिप में हैं.
सिएना का कहना है कि वो अपनी जिंदगी को ऑनलाइन शेयर कर हर महीने 10 हजार पाउंड (करीब 10 लाख रुपये) कमाती हैं.
उन्होंने कहा कि उन्हें हमेशा से ही जॉर्ज जैसे लड़के पसंद हैं. अब दोनों अपने रिलेशनशिप से बाकी लोगों को भी प्रेरित कर रहे हैं.
द सन की रिपोर्ट के अनुसार, इनका कहना है कि प्यार ढूंढने या फिर खुश रहने के लिए खुद को बदलने की कोई जरूरत नहीं है.
एक रिपोर्ट में कहा गया कि ऑनलाइन कंटेंट बनाने के लिए कपल रोजाना तीन घंटे तक मेहनत करता है. इससे हर महीने अच्छी खासी कमाई हो जाती है.
सिएना ने कहा कि जॉर्ज उनसे काफी प्यार करते हैं. वह ऑस्ट्रेलिया जाना ही नहीं चाहतीं, अब ब्रिटेन ही उनका घर बन गया है.
उन्होंने बताया कि लोग उन्हें जान से मारने और रेप की धमकी देते हैं. लेकिन इसी से व्यूज, विज्ञापन, ब्रांड डील ज्यादा मिलते हैं. इसलिए दोनों लोगों के तानों को दिल पर नहीं लेते.