By: Aajtak.in

दादी नहीं, होने वाली पत्नी... शादी करेंगी टीचर और स्टूडेंट, दोनों के पिछले पार्टनर्स से हैं बच्चे 

31 साल की मॉनिका केचम ने अपनी स्कूल टीचर से सगाई की है. उन्हें 56 साल की मिशेल फॉस्टर से प्यार हो गया था. जो 2004 में स्कूल में उन्हें पढ़ाया करती थीं. 

(Credit- Facebook/SWNS)

मॉनिका ने 16 साल बाद फेसबुक पर अपनी पसंदीदा टीचर से संपर्क किया. फिर दोनों लंच पर मिले. दोनों की उम्र में 25 साल का फासला है. 

मिशेल अतीत में और भी महिलाओं को डेट कर चुकी हैं. जबकि मॉनिका को 2021 में अपने लेस्बियन होने का पता चला, तब वह मिशेल से मिली थीं.

डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका की रहने वाली मॉनिका ने सितंबर 2022 में घुटनों के बल बैठकर मिशेल को प्रपोज किया. मॉनिका पेशे से ड्राइवर और कंटेंट क्रिएटर हैं. 

उनका कहना है, 'मिशेल मेरी 7th क्लास में टीचर थीं और वह मेरी सबसे पसंदीदा थीं. मेरे फेसबुक पर संपर्क करने तक हमारे बीच कोई रिश्ता नहीं था, सिवाय टीचर और स्टूडेंट के.' 

मॉनिका का कहना है कि वह हमेशा अधिक उम्र वाले लोगों के प्रति आकर्षित होती हैं इसलिए उम्र का ये बड़ा फासला उनके लिए बड़ी बात नहीं थी. 

मॉनिका का कहना है कि लोग गलती से मिशेल को उनकी मां या दादी समझ लेते हैं. और वह लोगों की बातों से परेशान हो जाती हैं. 

इस रिश्ते में उम्र के फासले को लेकर शुरुआत में मिशेल परेशान थीं. दोनों ने 16 साल बाद अप्रैल 2020 में संपर्क किया. उस वक्त दोनों ही निजी जिंदगी में परेशानी झेल रही थीं.

दोनों ने मुश्किल वक्त में एक दूसरे को सपोर्ट किया. जब दोनों का रिश्ता मजबूत होना शुरू हुआ, तो इन्होंने मई 2022 में अपने पिछले रिश्ते तोड़ दिए.


मिशेल ने अपने लाइफ पार्टनर के साथ तलाक के लिए अर्जी दाखिल की. मॉनिका और मिशेल दोनों के ही पिछली शादियों से बच्चे हैं. अब दोनों साथ रहती हैं.


मॉनिका और मिशेल जून 2023 में शादी करने की योजना बना रही हैं. दोनों सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं और अपनी तस्वीरें भी शेयर करती हैं.