लड़की ने गर्म कड़ाही में तलीं म्यूजिक CD,फिर कर दिखाया कमाल, VIDEO

लड़की ने गर्म कड़ाही में तलीं म्यूजिक CD,फिर कर दिखाया कमाल, VIDEO

Pic/Vid- Instagram @amee_kaushik_ribadiya

Pic/Vid- Instagram @amee_kaushik_ribadiya

कुछ समय पहले तक म्यूजिक सीडी का जमाना था जिसे सीडी प्लेयर या कंप्यूटर में यूज किया जाता था.

हाल में इन्ही सीडी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

इसमें एक लड़की सीडी को गर्म कड़ाही में तलती दिख रही है. ये अपने आप में अजीब है.

ये चीज हैरान करती है क्योंकि भला सीडी को खौलती कड़ाही में डालने का क्या मतलब?

लेकिन वीडियो को आगे देखकर समझ आता है कि कड़ाही से निकालने के बाद लड़की सीडी की परत उतारती है.

इसके बाद वह उसे कैंची से काटकर घर की सजावट के लिए एक प्रकार का झूमर तैयार करती है.

यह बाजार में मिलने वाले किसी झूमर से कम नहीं बल्कि काफी खूबसूरत दिखता है.

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोग लड़की की कला का तारीफ करते नहीं थक रहे.