By: Aajtak.in
महिला ने दिया 5 KG के बच्चे को जन्म, डॉक्टर भी रह गए हैरान
एक महिला ने 5 किलो के बच्चे को जन्म दिया. यह उसका तीसरा बच्चा था.
डिलीवरी के बाद महिला को 200 टांके लगाने पड़े. बच्चे की कॉलर बोन भी डैमेज हो गई.
टिकटॉक पर वीडियो शेयर कर खुद डेनिएल लिंकन ने ये दावा किया. वह ब्रिटेन की रहने वाली हैं.
लिंकन ने बताया कि वह तीन बच्चों की मां हैं. तीसरे बच्चे के जन्म समय तकलीफ उठानी पड़ी.
तीसरा बच्चा 5 किलो का था. उसका बिग साइज देखकर डॉक्टर्स भी हैरान थे.
लिंकन 6 महीने की प्रेग्नेंट थीं. उनकी डिलीवरी प्रीमैच्योर थी. बच्चा ऑपरेशन के जरिए हुआ था.
पहले दो बच्चों की डिलीवरी के समय लिंकन को ऐसी तकलीफ नहीं उठानी पड़ी.
पहले दो बच्चों का वजन क्रमशः 2.9 किलो और 3.4 किलो था. लेकिन तीसरे बच्चे का वजन 5 किलो निकला.
लिंकन कहती हैं- मेरा तीसरा बच्चा काफी बड़ा पैदा हुआ. उसका सिर सामान्य से बड़ा था. हाथ-पैर भी मोटे थे.
पिछले साल हुई इस घटना को लेकर हाल ही में लिंकन ने टिकटॉक पर वीडियो बनाया. इसमें डिलीवरी से जुड़े अपने अनुभवों को शेयर किया है.
(Credit: Rep.Getty/TikTok)